...

16 views

जो कहां नहीं कभी ज़रा सुन लो वो भी ।।
जो कहा नहीं कभी ज़रा सुन लो उन्हें भी ,
जो जताया नहीं कभी ज़रा समझ लो उन्हें भी ,
जो छुपे है एहसास मेरे ज़रा मेहसूस करो उन्हें भी ।
खामोशियां में भी कहानी है मेरी ,
पढ़ लो उन्हें अपनी रूह के निशान से ।
जो जज़्बात चूपे है कहीं गहराई में ,
वो तलाश लो खुद ही से ।
मेरे दिल में छुपे है कुछ राज़ ऐसे ,
मै खुद ही खुद से जुदा होने लगी ।
मांगा जहा तुझे हर पल
वो रब भी तेरा ही पाया ,
चाहा तुझे इतना कि
तुझे ही समझना आया ।
कहने को तो बहुत कुछ है इस दिल में ,
पर इस जुबान ने साथ ना मेरा निभाया ।
जो कहा नहीं कभी ज़रा सुन लो उन्हें भी ,
जो जताया नहीं कभी ज़रा समझ लो उन्हें भी,
जो छुपे है एहसास मेरे ज़रा मेहसूस करो उन्हें भी ।
@Ashmita18