आखिरी पत्ता
#पत्तोंकीसरसराहट
वो आखिरी था
डाल पर
गिर गया आकर
जमीन पर
धरती मां ने उसे
अपना लिया
सहर्ष अपनी
गोद में बैठा लिया
ये लंबा सफर था
एक अनजाना
पथ था
एक एक कर
सभी को
देखा गिरते हुए
अलविदा कहते हुए
सोचता अब बारी
मेरी भी...
वो आखिरी था
डाल पर
गिर गया आकर
जमीन पर
धरती मां ने उसे
अपना लिया
सहर्ष अपनी
गोद में बैठा लिया
ये लंबा सफर था
एक अनजाना
पथ था
एक एक कर
सभी को
देखा गिरते हुए
अलविदा कहते हुए
सोचता अब बारी
मेरी भी...