...

3 views

खुद को समझा रही थीं
मेरी खुशी क्या है मुझे लगा मुझसे बेहतर
वो जानते है
जो मुझे अपने दिल का सुकून मानते है

मै नादान नाराजगी जता रही थीं
उसे पानेकि चाह मे उससे ही दूरजा रही थीं

बोला किछोड़ दो अकेला वो छोड़ दिया
मै बावली बेवजह आँसू बहा रही थीं

बड़ी आसानी से बोला तेरे खुशी के लिए
पर दिल को यकीन...