...

3 views

डर(FEAR)
*डर*
ये डर भी बड़ा लाजवाब हैं, शब्द तो छोटा है, पर इसका असर कमाल है।
जिसका नाम सुनकर लोगो के रोंगटे खड़े कर देता है।
डर ही तो हैं, जो लोगो को अपने बेखौफ नाम से लोगो को डराता है।
डर से हर कोई सहमा है,सदमे में है,ओर वो जाना कोविड से है,पैसा भी है,सहयोग भी है,सब कुछ है,पर एक डर भी है।
खुद से खुद को ओर खुद से अपने अपनो को खो जाने का वो डर ही तो है। जिसने डराया है,ऐसे सब कुछ है, पर मजबूर है,उस डर से डर के।
शब्द छोटा पर समुंदर से गहरा, डर से सब डरे डर को न डराए पाय कोय।
© shastri ji