ग़ज़ल...
काश! मेरे हाथों में, तेरे नाम की लकीर होती
मैं तेरा राँझा होता, और बस तू मेरी हीर होती
तेरे सारे दर्द-ओ-ग़म, मैं अपने ऊपर ले लेता
चोट जो तुझको लगती, तो मुझको पीर होती
एक पल...
मैं तेरा राँझा होता, और बस तू मेरी हीर होती
तेरे सारे दर्द-ओ-ग़म, मैं अपने ऊपर ले लेता
चोट जो तुझको लगती, तो मुझको पीर होती
एक पल...