हम कल ही तो बच्चे थे...
हम कल ही तो बच्चे थे
आज इतने जलदी बड़े हो गये,
पुरे घर में घुटने पर रेंगने वाले
आज दुनिया देखने लगे है..
स्कुल के वक्त आलस करने वाले
देखते देखते आज PG complete कर दिया है,
छोटी छोटी बात पर रोने वाले
आज बड़ी बड़ी मुश्किले पर हंस कर सामना करने लगे है..
सच कहे तो बड़े तो हो गये
लेकिन शरारती तो उतने ही है,
समजदार तो बन गये
लेकिन मासूमियत वही है..
जिंदगी में कितनी भी बड़ी छलांग लेंगे
लेकिन दिल से बच्चे ही रहेंगे,
बड़ी वाली उड़ान लेंगे
लेकिन नादान थे नादान ही रहना पसंद करेंगे...
© hobbywriter
आज इतने जलदी बड़े हो गये,
पुरे घर में घुटने पर रेंगने वाले
आज दुनिया देखने लगे है..
स्कुल के वक्त आलस करने वाले
देखते देखते आज PG complete कर दिया है,
छोटी छोटी बात पर रोने वाले
आज बड़ी बड़ी मुश्किले पर हंस कर सामना करने लगे है..
सच कहे तो बड़े तो हो गये
लेकिन शरारती तो उतने ही है,
समजदार तो बन गये
लेकिन मासूमियत वही है..
जिंदगी में कितनी भी बड़ी छलांग लेंगे
लेकिन दिल से बच्चे ही रहेंगे,
बड़ी वाली उड़ान लेंगे
लेकिन नादान थे नादान ही रहना पसंद करेंगे...
© hobbywriter