...

8 views

समर
हर दिन एक प्रश्न है
मुंह खोलकर खड़ा है
सुरसा के समान
उसकी आंखे गिद्ध सी
नोचती हैं मुझे
मैं ढूंढने जवाब
निकल पड़ती हूं
जानी अनजानी राहों पर
सुलझाते उलझने
कितनी बार खुद ही
उलझ जाती हूं मैं
कोई नहीं जानता
कितने युद्ध लड़ती हूं मैं
कभी खुद से कभी
खुद के लिए
कभी औरों के लिए
कितने...