याद है...
आज तुम बहुत याद आए
कुछ था जो तुमसे कहना था
कुछ था जो तुमसे सुनना था
तुम्हे कुछ याद दिलाना था
फिर से वही पल जीना था
याद है ....
कैसे जान लेते थे तुम मेरी बेचैनियाँ
मेरी ख़ामोशी की वजह
मेरी उलझने मेरे असमंजस
मेरे रूखे लहजे की वजह
फिर धीरे से कहना
सब ठीक हो जायेगा
मै जो हूँ...
कुछ था जो तुमसे कहना था
कुछ था जो तुमसे सुनना था
तुम्हे कुछ याद दिलाना था
फिर से वही पल जीना था
याद है ....
कैसे जान लेते थे तुम मेरी बेचैनियाँ
मेरी ख़ामोशी की वजह
मेरी उलझने मेरे असमंजस
मेरे रूखे लहजे की वजह
फिर धीरे से कहना
सब ठीक हो जायेगा
मै जो हूँ...