कैसे बताएँ आपको
ख्वाहिशें है बहुत बड़ी ये कैसे बताएँ आपको।
कैसे लगी दिल की लगी कैसे सुनाएँ आपको।
तुम क्या गये जिंदगी से खुशियाँ भी जाती रही,
रंगे बहारा सब बिखर गए कैसे बताएँ आपको।
नर्म नाजुक धूप यह दिल को जलाती है मेरे,
मौसमों की ये दिलकशी कैसे बताएँ आपको।
पतझड़ सा हो गया है जिंदगी का दरख्त भी,
अब बेकरारी सी है तारी कैसे बताएँ आपको।
बादलों की...
कैसे लगी दिल की लगी कैसे सुनाएँ आपको।
तुम क्या गये जिंदगी से खुशियाँ भी जाती रही,
रंगे बहारा सब बिखर गए कैसे बताएँ आपको।
नर्म नाजुक धूप यह दिल को जलाती है मेरे,
मौसमों की ये दिलकशी कैसे बताएँ आपको।
पतझड़ सा हो गया है जिंदगी का दरख्त भी,
अब बेकरारी सी है तारी कैसे बताएँ आपको।
बादलों की...