...

5 views

तुम घर हो मेरा
तुम घर हो मेरा
जब दुनिया से लडके थक जाती हूं
मैं तुम्हारे पास आती हूं
और तुम्हारा वह मुस्कुराता चेहरा देखकर
बस मेरा मन भी खिलखिला उठाता है
इस दिल को एक सुकून सा मिल जाता है
तुम सुकून हो मेरा
क्योंकि तुम घर हो मेरा।

तुम घर हो मेरा
तुमने मुझे हंसते, रोते, बिखरते देखा है
मेरे दिल को टूटा हुआ देखा है
मेरी तरफ़ अपनी बाहें फैला के
मुझे गले लगा के
तुमने मुझे समेटा है
इस...