papa
कदम बढाकर अपनी नई दुनिया चुनते है
चलो भारत की बेटियो हम अपनी कहानी खुद बुनते है
तुम्हारी सुंदरता से जलती है ये दुनिया।
तुम पर ही कीचड़ उछालेगी।
पर तुम लड़ती रहना इससे
यह दुनिया हार ना मानेगी।
जुर्म जब तुम पर होता है
यह दुनिया घूरती रहती है।
तुम्हारी दर्दनाक मौत पर यह दुनिया
तुझ में ही खोट ढूंढती रहती है।
देखने वाले आंखें बंद कर लेंगे।
जब गवाही देने की बारी आएगी।
पर निराश मत होना आज तुम्हारा बाप लाचार है।
कल उन लोगों की...
चलो भारत की बेटियो हम अपनी कहानी खुद बुनते है
तुम्हारी सुंदरता से जलती है ये दुनिया।
तुम पर ही कीचड़ उछालेगी।
पर तुम लड़ती रहना इससे
यह दुनिया हार ना मानेगी।
जुर्म जब तुम पर होता है
यह दुनिया घूरती रहती है।
तुम्हारी दर्दनाक मौत पर यह दुनिया
तुझ में ही खोट ढूंढती रहती है।
देखने वाले आंखें बंद कर लेंगे।
जब गवाही देने की बारी आएगी।
पर निराश मत होना आज तुम्हारा बाप लाचार है।
कल उन लोगों की...