...

4 views

चेहरे से अधिक विस्तृत और विस्मित पुस्तक और कोई नहीं..
चेहरे से अधिक विस्तृत और विस्मित पुस्तक और कोई भी नहीं..
इस पर आयु की रेखाएं,
समय की सिलवटें...
खुशी और ग़म के किस्से,
आंखों की अनुक्रमणिका
और भावों के अथाह शब्द लिखे होते हैं,
जो व्यक्ति के स्वभाव के अनुसार बदलते रहते हैं...लेकिन इस पुस्तक को पढ़ने के लिए संवेदना की दृष्टि आवश्यक है..!!