मैं तेरे दिल का हाल लिखूंगी
मैं तेरे दिल का हाल लिखूंगी
तू मेरे दिल का हाल लिखना ।
कि मैं तेरे दिल का हाल लिखूंगी
और तू मेरे दिल का हाल लिखना ।।
शायर तो और भी है ज़माने में
मगर मेरे दिल का हाल सिर्फ़ तू लिखना ।
की शायर तो और भी है ज़माने में
मगर मेरे दिल का हाल तो सिर्फ़ तू लिखना ।।
हम खुद को बेवफा सरेआम लिखेंगे
लेकिन एक दूजे की वफाओं में...
तू मेरे दिल का हाल लिखना ।
कि मैं तेरे दिल का हाल लिखूंगी
और तू मेरे दिल का हाल लिखना ।।
शायर तो और भी है ज़माने में
मगर मेरे दिल का हाल सिर्फ़ तू लिखना ।
की शायर तो और भी है ज़माने में
मगर मेरे दिल का हाल तो सिर्फ़ तू लिखना ।।
हम खुद को बेवफा सरेआम लिखेंगे
लेकिन एक दूजे की वफाओं में...