...

3 views

मैं तेरे दिल का हाल लिखूंगी
मैं तेरे दिल का हाल लिखूंगी
तू मेरे दिल का हाल लिखना ।
कि मैं तेरे दिल का हाल लिखूंगी
और तू मेरे दिल का हाल लिखना ।।

शायर तो और भी है ज़माने में
मगर मेरे दिल का हाल सिर्फ़ तू लिखना ।
की शायर तो और भी है ज़माने में
मगर मेरे दिल का हाल तो सिर्फ़ तू लिखना ।।

हम खुद को बेवफा सरेआम लिखेंगे
लेकिन एक दूजे की वफाओं में लिखेंगे ।
कि हम खुद को बेवफा सरेआम लिखेंगे
लेकिन एक दूजे की वफाओं में लिखेंगे ।।

नही करेंगे अपने अल्फाजों में बया
मगर इशारों में एक दूजे को सलाम करेगे ।
कि नही करेंगे अपने अल्फाजों में बया
मगर इशारों में एक दूजे को सलाम करेगे ।।

और तेरे मेरे शब्दों की तारीफ नही
लेकिन तेरे मेरे सवालों के कुछ अतरंगी जवाब लिखेंगे ।
कि तेरे मेरे शब्दों की तारीफ नही
लेकिन तेरे मेरे सवालों के कुछ अतरंगी जवाब लिखेंगे ।।

हां ! हम एक दूजे के हाल लिखेंगे...!!
हां ! हम एक दूजे के हाल लिखेंगे...!!

© Aradhana Riddhi Agrawal