...

13 views

सो जाना चाहता हूँ
सुनो नींद बकाया है
बहुत सारी रातों के
तेरी बाहों के चादर ओढ़ के
सो जाना चाहता हूँ,
तेरे सीने के तकिया लगाकर
मन सांत करना चाहता हूँ,
तेरी मिठी बातों से अपना
सारा थकान दूर करना चाहता हूँ,
जब तेरे होंठो के छुअन से भारी होने लगे आँखे
एक सकून भरी नींद से सो जाना चाहता हूँ,
© अmrit...