...

12 views

“अधूरा”
अधूरी किताबों के
पन्ने अधूरे
अधूरे अधूरे हैं
लम्हे भी मेरे
मोहब्बत अधूरी
फ़साने अधूरे
अधूरे हैं देखें
सभी खिलते चेहरे
नमी अपनी आंखों की
सब से छुपाते
किसी को तो देखा है
दरिया बहाते
मगर देखा जितना
लगा मुझको उतना
अधूरा अधूरा
नहीं कुछ भी पूरा
हंसी भी अधूरी
हैं आंसू अधूरे
ना ग़म ही हैं पूरे
न चेहरे भी पूरे

© Arshi zaib