...

1 views

नानी माँ
अपनी झोली से,
न जाने कहाँ से कहानी लाती नानी।
कुछ पंचतंत्र से सीख के होते
तो कुछ मेरे मन मर्ज़ी के होते।
कभी कहानी सुनाकर
प्यार से अपने सीने पे मेरा सिर रख
अपने पास सुलाती वो।
कभी हसने के किस्से तो
कभी डर के किस्से सुनाती नानी।
पशु पंछी राजा रानी...
कोई डकैती करता तो कोई छलावा बनता,
कभी भूत तो कभी भगवान के दूत...