...

2 views

जिम्मेदार नागरिक?????
एक लोकतांत्रिक देश का
जिम्मेदार,सुशिक्षित, सभ्य नागरिक
होने के नाते मैं अक्सर
देश, राजनीति, समाज ,पर्यावरण
सभी मुद्दों के पक्ष- विपक्ष में
बोल लेता हूं
देश की सरकार की नीतिके पक्ष- विपक्ष में
गली-मोहल्लों में होने वाली बहसों में
बढ़-चढ़कर भाग लेता हूं
vote में NOTAका बटन दबाकर
अपनी जागरूकता और
मत की ताकत दिखा कर लौटआता हूंं

मोबाइल मेंऑनलाइन बहस में भाग लेकर ,
समसामयिक मुद्दों पर कविता लिख कर अपनी जिम्मेदारी निभा लेता हूंं

लेकिन क्या सचमुच ;
ऐसे ही सभ्य- शिक्षित ,जागरूक नागरिक जरूरत है एक सशक्त लोकतंत्र की

अगर आप एक राष्ट्र होते तो
आप क्या उपयोग करते
ऐसे जागरूक सभ्य शिक्षित नागरिकों का
geeta rawat