...

8 views

सबसे बेहतरीन है 'वो'...
सबसे बेहतरीन वो आस्तिक है जो नास्तिक लोगों से नम्रता से पेश आए..
सबसे अच्छा कवि वो जिसने प्रेमिका की आज़ादी,जंगलों,पहाड़ो,नदियों के बचाव और निरंकुश सत्ता के विरुद्ध कविता लिखी...
सबसे अच्छा वैज्ञानिक वो जिसने मनुष्य और प्रकृति दोनों का संतुलन बनाये रखा।
सबसे अच्छा चित्रकार जिसने खुली खिड़की बनाई और नीले रंग को लाल और लाल रंग को सफ़ेद नहीं किया...
सबसे अच्छा योद्धा वो जिसकी जीत सौ फ़ीसदी थी लेकिन उसने युद्ध को टालने की कोशिश की।