...

3 views

पिता,पिता का महत्व आज तक किसी ने ना बतलाया
पिता,पिता का महत्व आज तक किसी ने ना बतलाया,
पिता ही है वह जिसने दुखों को समेटा, पर किसी को ना दिखलाया ।
बच्चों को सब खुशी दी, संसार को ही पूरा घर लाया,
चप्पल जो टूटी उसकी, उसको भी कभी ना बदल पाया।।
पिता, पिता का महत्व........................
वही एक व्यक्ति है,जिसमें बसी सारी हस्ती है,
उसने सिर्फ दो ही जोड़ी में अपना संपूर्ण जीवन है बिताया।
कितने का कर्ज लिया, कितना है ठोकर खाया,
बच्चों का जीवन ही बस निरंतर उसने बनाया।।
पिता, पिता का महत्व........................
पिता का महत्व उन लोगों से पूछो ऐ राहगीरों,
जिसने पिता के न रहने पर,घर का है पहली बार जिम्मा उठाया।
जिसने सबके रहने-खाने का,शादियों में इंतजाम है कराया,
आज आमदनी नहीं आई, तो बिना खाए ही सो गया।
अंदर ही अंदर बिना दिखाएं घुट-घुट कर रो गया,
कभी भी पिता ने अंदर की कष्टों को चेहरे पर न दिखलाया।।
पिता, पिता का महत्व........................
पिता वो है,जिसके रहते दुनिया पर राज है अपना,
वह ना रहे, तो जीवन में हर अगला कदम है सपना।।
वो ही है जिसने इतने...