...

16 views

Mohabbat / मोहब्बत
टपकती बूंद पत्तों से
हिलती टहनियां तनों से..

बहती लहरें नदियों से
चमकती धूप किरणों से..

छनकती पजेब पैरों से
मदहोश बोसा "गेसुओं " से..

बिन बादल बरसात नैनों से
है इश्क़ मुकम्मल "दिलों "के मिलन से..

खूबसूरती की महक मासूमियत से
ढेरों राज- ए - दफन जिंदादिली से....

मुकम्मल फरियाद सजदे से
मोहब्बत की जीत सिर्फ "मोहब्बत" से...♥️

shalini Saklani✍️✍️✍️...