...

15 views

किरदार निभाने आये हैं
लिया  जन्म  मानव का,  मानवता  फैलाने आये हैं
दुनिया है एक रंगमंच यहाँ किरदार निभाने आये हैं

कर्मवीरों  की  ये भूमि  सतकर्म   ही  करने आये हैं
पुतले जीवित मिट्टी के यहाँ किरदार निभाने आये हैं

संघर्ष हैं जो जीवन में, डटकर उनसे  लड़ने आये हैं
जीना एक अभिनय है यहाँ किरदार निभाने आये हैं

इंसा समझे न अकेला खुद को साथ में रहने आये हैं
फर्ज यही हम सबका  यहाँ किरदार निभाने आये हैं

असत्य का पता नही सत्य मार्ग पे चलने आये हैं
बंदे हम सब उसके यहाँ किरदार निभाने आये हैं

मृत्यु है अंतिम दर, बस कुछ  दिन जीने आये हैं
मालूम है फिर भी, यहाँ किरदार निभाने आये हैं


© ALOK Sharma

#Poetry
#poem
#aloksharma
#alok5star
#Motivation
#humanity