...

21 views

Lines of Love
की निगाहों पे पर्दा कोई तो डालो यारो ,
ये खुलेआम कत्ल करती हैं
जिस्म को चीर कर ये जान ले लेती है ।।

इश्क की आंधी में हर कोई उड़ जाता है ,
मै तो नया हूं इस मंज़र में ,
मै आशिक बना उनकी निगाहों का ,
जिसे देखते ही सारा मैखाना दीवाना होता है ।।

© world's write