...

10 views

दोस्ती की बुनियाद
शिकायत नहीं है अब तुमसे बस इतनी सी बात मान लेना
सच और दिखावा में अन्तर तुम पहचान लेना

हमारी दोस्ती की बुनियाद इतनी कमजोर नहीं
बात नहीं होती अब फिर भी कोई बात नहीं...

अहसास तो हमें होता है एक कराहे तो दूजा रोता है
दिल की बातों को दफन कर, क्यूं दिमाग का खेल होता है...?

होता अगर ये दिमाग का रिश्ता तो हर पल ये अहसास ना होता..
इन दूरियों के बीच एक-दूसरे के लिए इन्तजार ना होता..

खफा भले ही होना दोस्त, पर दूर हमसे कभी ना होना तुम
बड़ी मुश्किलों से मिलते है, दिल के रिश्ते, कभी मना लूं मैं तुम्हें, तो कभी मुझे मना लेना तुम
© 💥बावरी💥