...

15 views

मौन

संघर्षरत ये मौन आवरण
अशांत आवेग संभाले
अवहेलना और उपेक्षाओं का
मर्म बस मौन ही जाने
चरित्र को करे कभी कलुषित
तो करे कभी पावन परिभाषित
सत्य से दूर या सान्निकट सत्य के
वास्तिविकता बस मौन जाने
दूभर इसे संजो के रखना
आक्षेपों को पिरो के रखना
प्रश्नचिन्ह या उत्तर का परिचायक
स्थिरता बस मौन पहचाने
जग सुने रिक्त अहम का कोलाहल
आकर्षण मात्र छलावा आडंबर
स्वीकृत करे हर परिस्थिति
अंतर्द्वंद फिर भी मौन जाने


विनिता पुंढीर






© vineetapundhir