जिंदगी संघर्ष का नाम है।
चलते रहो - चलते रहो
अब कदमों पर ना विराम है
कर्मठ लोगों के लिए विधाता वाम है
यह जिंदगी है... वक्त से लड़ते ओर भिड़ते रहना
लड़कर मरने में ही शान है
जिंदगी संघर्ष का नाम है
जिंदगी संघर्ष का नाम है
कोई राह में मिलता गया
यू कारवां बस चलता गया
कुछ राह में मिलते रहे
सब अपनी राह चलते रहे
एक रिश्ता ही कहीं बन गया
कहीं राह में ही गुम गया
सुबह से दौड़े पाने मंजिल को
शाम तक ना आराम है
जिंदगी संघर्ष का नाम है
जिंदगी संघर्ष का नाम है
कुछ न कुछ... सब कुछ नहीं...
कुछ तो तुम करते रहो
मानते हैं पर्वत...
अब कदमों पर ना विराम है
कर्मठ लोगों के लिए विधाता वाम है
यह जिंदगी है... वक्त से लड़ते ओर भिड़ते रहना
लड़कर मरने में ही शान है
जिंदगी संघर्ष का नाम है
जिंदगी संघर्ष का नाम है
कोई राह में मिलता गया
यू कारवां बस चलता गया
कुछ राह में मिलते रहे
सब अपनी राह चलते रहे
एक रिश्ता ही कहीं बन गया
कहीं राह में ही गुम गया
सुबह से दौड़े पाने मंजिल को
शाम तक ना आराम है
जिंदगी संघर्ष का नाम है
जिंदगी संघर्ष का नाम है
कुछ न कुछ... सब कुछ नहीं...
कुछ तो तुम करते रहो
मानते हैं पर्वत...