दिल की राहों में
ग़ज़ल
दिल की राहों में तेरा ख़्वाब बसा रहता है।
हर धड़कन में तुम्हारा नाम लिखा रहता है।
चुप चुप से लम्हों में भी आहट सी आती है,
जैसे तुम्हारे कदमों का निशान बना रहता है।
हवा जब छूती है मेरे गालों को चुपके से,...
दिल की राहों में तेरा ख़्वाब बसा रहता है।
हर धड़कन में तुम्हारा नाम लिखा रहता है।
चुप चुप से लम्हों में भी आहट सी आती है,
जैसे तुम्हारे कदमों का निशान बना रहता है।
हवा जब छूती है मेरे गालों को चुपके से,...