...

2 views

कौन हैं हम
कभी सोचा है…हम कौन हैं
क्या हैं, किधर हैं, क्यूँ हैं ......

हर वक़्त भाग रहे हैं हम
किसी और के जैसा बनने के लिए

अपने जैसा बनने में
अपने दिल की सुनने में
पता नहीं कौन सा डर है हमें ......

जिसके साथ ख़ुश हैं
उसके साथ होते नहीं
जो पाना चाहते हैं
वो मिलता नहीं
हर वक़्त ख़ुद से जाने कितने समझौते
करते...