...

4 views

कलम ऐसी हो !
वो कलम ही क्या चीज़ है
वो नाचीज़ है,जिनसे लिखे
अल्फाज़ में नज़्म दिख ना
पाए, जिसने जख्म लिखा
उनके जख्म दिख न पाए।

कलम ऐसी हो, जो लिखे
उतर जाए, नजरों से नहीं
दिल में,दिखती है हर बात
देखने वाला, होना...