...

4 views

कलम ऐसी हो !
वो कलम ही क्या चीज़ है
वो नाचीज़ है,जिनसे लिखे
अल्फाज़ में नज़्म दिख ना
पाए, जिसने जख्म लिखा
उनके जख्म दिख न पाए।

कलम ऐसी हो, जो लिखे
उतर जाए, नजरों से नहीं
दिल में,दिखती है हर बात
देखने वाला, होना चाहिए
कलम तो सबके हांथ में है
लिखने वाला होना चाहिए।

कलम हो ऐसी जो लिखने
वालों की प्यारी हो, कलम
हो ऐसी, जिसमें शब्दो की
किलकारी हो,जिनसे लिखे
गए शब्द स्पष्ट हों भारी हो।

ये वो कलम होतीं है, जिनसे
लिखने का मन करता है,नए
शब्द ऊकर आते हैं, पन्नों पर
चाहें लिखने वाला अनाड़ी हो।


Photo by Pixabay

#WritcoQuote #writco #writer #pen
© Anvit Kumar