...

12 views

अंधेरा दूर हो जाएगा
बादल गरजा
बिजली चमकी
काली घटा छाई
बरखा ऋतु आई

सावन की फुहार है
मौसम खुशगवार है
दिल को लुभा रहा है
सुकून अब आ रहा है

अब ये पल रूकें नहीं
बरसते मेघ रुकें नहीं
सांसों में सुकून आया
गर्मी से निजात लाया

निष्पक्ष बररसते हुए
छा गए बेदोश बादल
रहमत का नीर बरसा
हर कोई दिखे कायल

उस पुरानी झोंपड़ी में
कयामत सी है...