...

17 views

स्वीकार
#स्वीकार
अगर-मगर कुछ तो कहा होगा
उसने स्वीकार कुछ तो किया होगा।
ऐसे ही कहाँ जुड़ते हैं रिश्ते,
दिल ने दिल को छुआ होगा।

रातों को चाँद ने बात की होगी,
तारों ने आस की सौगात दी होगी।
हर कदम पर इंतज़ार की सरगम,
उसने ख़्वाबों में जगह दी होगी।

फिज़ाओं ने...