...

3 views

एक ज़िन्दगी
मिलती हैँ ज़िन्दगी सिर्फ एक बार,
क्यों न जी ले हर पल खुलके इस बार.,
न हो किसी के लिए बुरे विचार,
हो, तो सिर्फ प्रेम भरे सुविचार.,
चलो बिखेरे खुशियाँ जाके हर घर,
जिससे मिट जाये अकेलेपन का ये डर.,
न हो किसी से गिला न हो किसी से शिकवा,
बस हर कोई मांगे हर एक लिए प्यार भारी दुवा.,