...

13 views

खुद को पहचान.
तुम कल भी मजबूत थे,
तुम आज भी मजबूत हो।
जरूरत है तो बस खुद के अंदर झांकने की,
थोड़ा खुद को पहचानने की।
तुम कल भी खुश थे,
तुम आज भी खुश हो,
जरूरत है तो बस उदासी को हटाने की,
और थोड़ा मुस्कुराने की।
तुम कल भी सब संभाल लेते थे,
तुम आज भी सब संभाल लोगे,
जरूरत है तो बस खुद पे विश्वास करने की,
थोड़ा सा हिम्मत धरने की।
तुम कल भी सबको पसंद थे,
तुम आज भी बहुत को पसंद हो,
जरूरत है अब खुद से प्यार करने की,
थोड़ा खुद को खुद से मिलाने की।
तुमने कल भी जीत मनाई थीं,
तुम आज भी जीत जाओगे,
जरूरत हैं तो अब खुद को तैयार करने की,
एक हौसला फिर से रखने की।
और एक बार फिर से आगे बढ़ने की।