...

16 views

मुझे इश्क़ हुआ हल्का सा
"इश्क़ हुआ है कुछ हल्का सा,
एक जाम के जैसे छलका सा.
मदहोशी कुछ ऐसी छाई है,
खुद को भूला कुछ हल्का सा.

तुम बिन अब दिन सुना लागे,
रातें अब तन्हाई में गुजरे..,
लती हुआ तेरी आदत सा,
मुझे इश्क़ हुआ है हल्का सा..

हर सू तुझको ही देखूं मैं,
यादों में हर पल खोऊँ मैं,
लगता हूं कुछ पागल सा,
मुझे इश्क़ हुआ है हल्का सा..!"

#ishqnama
#navalpoetry
#ishqpurana
#purityoflove
#ishqforever
© Broken_Feather88

Related Stories