...

7 views

दिसंबर की आखिरी रात
ठंड में दुबकी हुई रात थी वह
कातिल ठंड बयारों के साथ थी वह
बेचैनी से भरी हुई
कोहरे में सनी हुई
चॉंद की बिंदी से सजी हुई

बेकरारी में भरी थी वह
ओस की बूंदों से रोती हुई
सूनी सडंकों पर आहें भरती हुई
रह रहकर दर्द सह रही थी वह

लोग जुटे हुए थे स्वागत में
आने वाले नये वर्ष का
बधाइयों का कतार लगा था...