...

3 views

उम्मीद मेहनत....
आज बाजार गया था ऑफिशियल काम से तो एक बड़ा अच्छा दृश्य दिखा, में रास्ते में चाय पीने के लिए एक टेले पे गया
चाय बनाने वाला एक young लड़का था उसने अपने mobile को स्टैंड पे लगा रखा था UPSC की online class चला रखी थी, कानों में Headphone था, चेहरे पर शान्ति और मुस्कान, मैंने पूछ ही लिया तैयारी चल रही दोस्त, उसने हाँ में जवाब दिया, और पूछने पर पता चला एकबार इंटरव्यू से बाहर है, उसने बताया की पापा-बाबा सबका काम यही है, पापा डेंगू से सफर कर रहे तो आजकल उसे आना पड़ता है। एक हफ्ते से वो आ रहा, मैंने पूछा अजीब नहीं लगता, उसने कहा भैय्या जब हालात जीने-मरने वाले हो तो कुछ अजीब नहीं, और फिर ये मेरा काम है, उससे हाथ मिलाकर उसको शुभकामनायें देकर और उसके जूनून को नमस्कार कर में आगे बढ़ा तो मेरे मन में उसकी एक तस्वीर आयी-जो किसी रोज अखबार की हेडलाइन होगी - चाय वाले का लड़का बना अफसर
हम सब इसे छोटी छोटी समस्याओं से हार मान लेते है
जैसे कोई पहाड़ गिर गया हो
दुनिया में इसे इसे लोग हे जिनके उपर पहाड़ गिर भी जाए तो वो फोलाद बन के बहार निकलते है
इंसान को परिस्थिया नही हराती इंसान को उसका ही मनोबल ही हराता है
दुनिया में नामुकिन कुछ भी नही है मेहनत हौसला और मनोबल कभी कम मत होने देना
आज से ज्यादा कल मेहनत करना
जो आप चाहते हो वो सब मिल जाएगा
✍️ गेमर सिंह