मैं जब भी लिखती हूँ
मैं जब भी लिखती हूँ बेशुमार लिखती हूँ
हर पन्ने पर अपने दर्द का हिसाब लिखती हूँ
जो रह गयी ख्वाहिशें मन में दबी कहीं ,
उनका जिक्र बार-बार लिखती हूँ |
मैं जब भी लिखती हूँ अपने जज्बात लिखती हूँ
कोरे कागज़ पर अधूरे ख्वाब लिखती हूँ ...
हर पन्ने पर अपने दर्द का हिसाब लिखती हूँ
जो रह गयी ख्वाहिशें मन में दबी कहीं ,
उनका जिक्र बार-बार लिखती हूँ |
मैं जब भी लिखती हूँ अपने जज्बात लिखती हूँ
कोरे कागज़ पर अधूरे ख्वाब लिखती हूँ ...