...

7 views

सुनो मेरा एक काम कर दोगे!
सुनो ना एक काम कर दोगे?
मैंने खुदको खो दिया है कहीं,
तुम आकर ज़रा ढूँढ दोगे?
नहीं पसंद है मुझे शाम की ये लाली,
तुम ये शाम की बिखरी यादें समेट दोगे?
आंखें थक गयीं हैं मेरी,
किसी की जुदाई कि गवाही दे देकर,
तुम कुछ पल मेरी जगह अपनी पलकें भिगो दोगे? सुनो ना एक काम कर दोगे?
© sneha;)