...

3 views

मजदूर
मजदूरों से बसी है एक बस्ती है जहां लोग नहीं ख्वाब रहते हैं एक नहीं कई हजार जहां लोग रहते हैं जिनके बल पर चलती है कल कारखाने वही लोग अपने आप से ही अनजान रहते हैं सबको सब कुछ देने वाले मजदूर ही बवाल है वही बेकार है शिक्षा के लिए बड़े-बड़े विश्वविद्यालय बनाने वाले ही वह और उनके बच्चे हमेशा के लिए प्रतिबंधित हो जाते हैं स्वास्थ्य के लिए बड़ा-बड़ा अस्पताल बनाने वाले चिकित्सालय बनाने वाले स्वयं के लिए अच्छे स्वास्थ्य के लिए तरस जाते हैं सब कुछ...