...

41 views

Fervour ✌️
संघर्ष 🌺
सफलता और असफलता का डर
हिम्मत का लक्ष्य भटकता है
छलांग हो लम्बी जिनकी
वो राहो मै कभी न अटकता है

बदलते हुए जो समीकरण
सबके अपने अपने चरण है
चरागों का घरना चल रहा है
हवा से दोस्ताना चल रहा है
जवानी की हवाए चल रही है
लेकीन असली संघर्ष तो वह है
भयानक तूफ़ान मैं बांजउड़ते हुएकर रहा है

लोगो ने खूब बातें बनाई मेरे संघर्ष की
जरा सलीके से कहते तो उफ़ भी नहीं करती
लेकीन न जाने रिश्तो मे कोई भोज अनजान बन गयी हो मैं

मेरा यहीं अंदाज ज़माने को खलता है
की मेरा चिराग हवा के खिलाफ क्यों जलता है, कभी कोमल तो कभी पथरली होगी राहें
औ परिंदे,
तूझे निरंतर चलना है

अब सब्र नहीं संघर्ष करना है
जो मुस्कुरा रहा है उसने दर्द न पाला होगा
जो संतुष्ट है उसने कभी ज्यादा चाह न रखी होंगी, बिना संघर्ष के इंसान चमक नहीं सकता! जो जलेगा उसी दिए मैं उजाला होगा






© navyapandey! $