...

12 views

तेरे साथ चलते चलते
मैं हवा के जैसा बहता बहता
गीत प्यार का कोई कहता कहता
तेरे घर की खिड़की पर आऊंगा

तुम मुझे अच्छे से पहचान लेना
अपने होंठों को सुंदर सी मुसकान देना
मैं दिल से कविता कोई लिखता लिखता
फूलों सा खिलता खिलता
रंग खुशियों के चेहरे पर तेरे छोड़ जाऊंगा

मुझसे मिलने के लिए दिल तुम अपना बेकरार करना
दिल की बातें तुम मुझसे हज़ार करना
मैं तेरे साथ चलते चलते
आंखों को मलते मलते
हर सपना तेरा पूरा कर जाऊंगा



© summit_aroraa