...

5 views

कहानी एक सी
हमे लगता था हम कुछ अलग है💔पर हमारी कहानी भी सबकी तरह होगई..
जानते थे तेरी जरूरत नही है हम,
फिर भी मोहब्बत करते गए,
तूने यकीन खुद पर कुछ ऐसे दिलाया की मेरी समझदारी भी हारती गई,।
जानते तो पहले भी थे, की मिलना मुमकिन नहीं पर तेरी बातों से लगा कोई अलग करे ऐसी मजबूरी भी नहीं, 💔मगर...
सारे भरम् टूट गए जब मुश्किल के बवंडर के एक छोटे से झोंके से तु बदल गया,
हाथ जो थामा था वो छोड़ गया,
कभी जिस जिस्म को अपना बताया था उसे किसी और को दे गया,
जानता था भीड़ से डरती हु मे फिर भी तन्हा छोड़ गया,
कभी जो हाथ थामकर कहता था तुझे छोड़ न पाऊंगा वो ही आज मुझे भूल जाने की बात कह गया,
जो कभी कहता था इन बाहों मे किसी और को सुला न पाऊंगा, 😅 आज वही इंसान दूसरी बाहें ढुंढने निकल गया, 😄😄🤣
दिल मे सिर्फ तुम रहोगी 🤣🤣ऐसा मजाक करते हुए सिर्फ खेलता रहा 🤣🤣🤣 और हम पागल सच मानते रहे 🤣🤣🤣