...

9 views

बात अधूरी छोड़ गए .....##( एक फौजी पत्नी की पीढ़ा )😔😔🙏🙏
बात अधूरी छोड़ गए
वो हमसे यूं मुंह मोड़ गये
मेंहदी का रंग अभी है लाल
गजरे से महक रहे हैं बाल

वो देकर मेरे मन पे घात
मेरा कोमल हृदय तोड़ गए

बात अधूरी छोड़ गए
वो हमसे यूं मुंह मोड़ गए

थी शायद मुझसे भी बड़ी
कोई जिम्मेदारी
शरहद पे छिड़ी थी जंग भरी

दे के शहादत वो अपनी
इस निर्मम दुनिया से नाता तोड गए

बात अधूरी छोड़ गए
वो हमसे यूं मुंह मोड़ गए

यूं तो जीने की ख्वाइश अब बची नहीं
फिर भी जिंदा हूं सांसे लेने को

क्योंकि जाते जाते तुम इस दुनिया से
मेरी कोख में एक नन्हा जीवन छोड़ गए

बात अधूरी छोड़ गए
तुम हमसे यूं मुंह मोड़ गए


© Rekha pal