ज्ञान और अनुभव
ज्ञान का उम्र से कोई सीधा संबंध नहीं है, लेकिन अनुभव का उम्र से गहरा नाता होता है। जब ज्ञान और अनुभव आमने-सामने आते हैं, तो अक्सर अनुभव विजयी होता है, क्योंकि ज्ञान में अहंकार का समावेश होने की संभावना रहती है, जबकि...