...

32 views

मैं मजदूर...
@Pranil_Gamre
इंसान ही हैं हम पर हा हम हैं बहुत मजबूर
इंसान होकर भी वज़ह यही के हम हैं मजदूर

सरकार जो कहेगी हम चुपचाप मानलेंगे
किसी तरह रोज दिन बिना शिकायत गुजारेंगे

जो वेतन मिलेगा उसमें हम खुश रहेंगे
हम ठहरे मजदूर आवाज कैसे उठाएंगे

सड़को पर, कभी झोपड़ियों मैं रहेलेंगे
सर्दी या हो बारिश का मौसम हम सब सहेलेंगे

बच्चे हमारे भलेही पढ़ लिख नहीं पाएंगे
बड़े लोगों के लिए हम हो समझ लिया करेंगे

खाने के लिए कुछ ना हो तो भी रहेलेंगे
भूके पेट अक्सर हम सो लिया करेंगे

आपत्ति काल मैं थके प्यासे हम पैदल चले जाएंगे
कोई बिताए हमारे जैसे जिंदगी उनके पसीने छूट जाएंगे

हमारी सुरक्षा का श्रम क़ानून अगर हटा दिया जाएगा
सच्चा कोई नहीं जो हमारे लिए आवाज कोण उठाएगा
#indianlabour #work #job #poor #lifeoflabour #humans #humanityfirst #greedy
©Pranil_Gamre