...

22 views

जातिवाद एक अभिशाप
कृपया कोई सज्जन
खुद पर ना ले,🙏🏻

जैसा लेखक ने उस समय, और आजकल महिलाओ के साथ हो रहा है ,उसी को हूबहू प्रस्तुत करने की कोशिश की है


मै चमारों की गली तक
ले चलूंगा आपको,
आइये,,,,,
महसूस करिये
जिंदगी के ताप को,,!!

जिस गली मे भुखमरी की
यातना से ऊबकर,,
मर गई #फुलिया_बेचारी,
थी कूंए मे डूबकर,,!

है सधी सिर पर बिनोली
कडिंयो की टोकरी,
आ रही है सामने से
हरखुआ की छोकरी,,!!

चल रही है छंद के
आयाम को देती दिशा ,
मै इसके कहता हू,
सरजू पारखी #मोनालिसा,!!

मोनालिसा क्यू कहा गया है,?
इस कविता मे, सुनिए,,,

कैसी ये भयभीत है
हिरनी सी घबराई हुई,
लग रही हो जैसे
बेला की कुमलाई हुई,,!!

कल को यह #बाचाल थी
पर आज कैसी मौन है?
जानते हो इसकी खामोशी
का कारण कौन है,,?

कौन है,,,??

थे यही सावन के दिन
हरखू गया था #हाट को ,
सो रही बूढ़ी ओसरे मे
बिछाये खाट को,,!!

डूबती सूरज की किरणें
खेलती थी रेत मे,
घास का गठठर लिये वह
आ रही थी खेत से,,!!

आ रही थी वह चली
खोई हुई जज्बात मे,,
क्या पता उसको कि
कोई #भड़िया है घात मे ,,!!

होनी से बेखबर कृष्णा
बेखबर राहों मे थी,,
मोड़ पर देखा तो एक
अजनबी बाहों मे थी,,!!

चीख निकली भी तो
होठों मे ही घुटकर रह गई,,
छटपटाई पहले फिर
ढीली पड़ी फिर ढह गई ,,!!

दिन तो सूरज के कछारों
मे था, कबका ढल गया,,
#वासना की आग मे,
#कौमार्य उसका जल गया,,!

और उस दिन ये हवेली
हसं रही थी मौज मे,,
होश मे आई कृष्णा
तो थी पिता की गोद मे,,!!

जुड़ गई थी भीड़ जिसमे
जोर था सैलाब था,
जो भी था बस अपनी
सुनाने के लिए बेताब था,,°

बढ़कर मंगल ने कहा,,
काका तू कैसे #मौन है ?
पूछ तो बेटी से आखिर
वो दरिन्दा कौन है,,??

कोई हो संघर्ष से
हम पावं मोडेंगे नही,
कच्चा खा जाएंगे
उनको जिन्दा छोडेगे नही,,!!

कैसे हो सकता है
हौनी
कहके हम टाला करे,
और ये दुश्मन बहु_बेटी से
मुंह काला करे,,!

बोला कृष्णा से बहिन
तू सो जा मेरे अनुरोध से,
बच नही सकता वो पापी
अब मेरे प्रतिशोध से ,,!!

पड़ गई इसकी भनक
#दबंगो के कान मे,,
वे इकठ्ठे हो गए थे,
सरपंच के दालान मे,,!!

दृष्टि जिसकी है जमी
भाले की लम्बी नोंक पर,,
बोले है सुखराज सिंह
खैनी को ठोक कर,,!!

क्या कहें सरपंच भाई
क्या जमाना आ गया,?
कल तलक था जो पांव के
नीचे जो रुतवा पा गया,,!!

👉😡
कहती है सरकार कि
आपस मे मिलजुल कर रहो,,
सूअर के बच्चो को अब
गोरी नही #हरिजन कहो,,!!

अदम_गोंडवी
आप सभी मित्रो का धन्यवाद 🙏🏻
© 🍂