"बहन भाई की यारी,🥰सबसे प्यारी"
अपने भाइयों से मैं बड़ी हूं,
उनके जीवन की एक कड़ी हूं,
ख्याल रखते हैं जैसे हूं कोई गहना,
हर समय करते रहते हैं बेज्जती,
आखिर हूं उनकी इकलौती बहना।
कितनी भी रख लूं चॉकलेट दुबकाकर,
पता नहीं कैसे खा लेते हैं छिपकर।
एक दूसरे से झगड़ते रहते हैं,
बेशक बड़ी हूं,
काम निकलवाने के लिए,
मुझे ही दोनों को मनाना पड़ता है।😅
कुछ काम नहीं करते बिना रिश्वत के,
जाने बहन भाई का यह कैसा किस्सा होता है,
चीज़ तभी लाते हैंजब उसमें उनका आधा हिस्सा...
उनके जीवन की एक कड़ी हूं,
ख्याल रखते हैं जैसे हूं कोई गहना,
हर समय करते रहते हैं बेज्जती,
आखिर हूं उनकी इकलौती बहना।
कितनी भी रख लूं चॉकलेट दुबकाकर,
पता नहीं कैसे खा लेते हैं छिपकर।
एक दूसरे से झगड़ते रहते हैं,
बेशक बड़ी हूं,
काम निकलवाने के लिए,
मुझे ही दोनों को मनाना पड़ता है।😅
कुछ काम नहीं करते बिना रिश्वत के,
जाने बहन भाई का यह कैसा किस्सा होता है,
चीज़ तभी लाते हैंजब उसमें उनका आधा हिस्सा...