...

4 views

खूबसूरत
तुझे खुदा ने बहुत फुर्सत से बनाया होगा।
ये चेहरा ये आँखें मेहनत से सजाया होगा।

हरपल ख्याल आया तुम्हारा सिर्फ़ तुम्हारा!
हर कोई तुझे अपने दिल में बसाया होगा।

तुम जो मुस्कुराए तो बहारें भी खिल जाएँ!
तुम्हारे हसीं देख के फूल भी शरमाया होगा।

तेरे कदमों की आहटों से झूमता सारा जहां!
तेरी अदा ने हवाओं को भी महकाया होगा।

तेरी एक नजर पे निछावर हो जाएं दिल मेरा!
तुम्हारे इश्क ने किसे न दीवाना बनाया होगा।

"महज़" तुमसे मिलकर हर दर्द भूल गया होगा!
तेरे प्यार ने उसे जन्नत का रास्ता दिखाया होगा।
© महज़