...

7 views

तैयार हो जाओ
खुदगर्ज़ी दुनिया में ख़ुदा हो जाओ
अपने पैरों पर खड़ा हो जाओ

कौन पिलाये शजर को इतना पानी
अपने हुनर से बड़ा हो जाओ

फूलों से चुरा कर ले गई मधुमक्खियां
उस शहद की तरह सुधा हो जाओ

रात कई बीते वीरानी समंदर में
लहरों की खामोशी से ख़फ़ा हो जाओ

वफ़ादारी भी यहां बेवफ़ाई कर जाती है
ऐसी दुनिया से जुदा हो जाओ

© prashanth K