...

12 views

हां मैंने खुशीयों को चुना.
हा‌ मैंने खुशीयों को चुना.
तेरे साथ कई सपनों को है बुना,
तु जिस राह पे चले उस राह को चूना
हां मैंने खुशीयों को चुना.

ना दुनिया से जमाने से मुझे है कोई लेना,
मैने तो बस तुम्हें चुना .
तेरी सादगी,तेरी चाहते ,तेरे एहसासों में हे मुझे जीना.
हां...