ehsaas
किसी एक के जाने से किसी की दुनिया खतम हो जाती है,
जैसे एक छोटे से तूफान से पूरी बस्ती उजड़ जाती है,
तन्हा कर देता है किसी का ख्याल ही भरी भीड़ में,
कभी सबकुछ पा लेते हैं हम देखकर ही उसे नींद में,
कभी पास होकर भी अपने अपने नहीं हो पाते,
फिर क्यों उनके जाने के बाद हम उन्हें भूल नहीं पाते,
कभी दिनभर लड़ाई में बिताया करते थे आज दो पल...
जैसे एक छोटे से तूफान से पूरी बस्ती उजड़ जाती है,
तन्हा कर देता है किसी का ख्याल ही भरी भीड़ में,
कभी सबकुछ पा लेते हैं हम देखकर ही उसे नींद में,
कभी पास होकर भी अपने अपने नहीं हो पाते,
फिर क्यों उनके जाने के बाद हम उन्हें भूल नहीं पाते,
कभी दिनभर लड़ाई में बिताया करते थे आज दो पल...